5 Best Google Chrome Extension In Hindi – नमस्कार दोस्तों मैं हरिशंकर आपका फिर से अपने इस ब्लॉगिंग वेबसाइट पर हार्दिक स्वागत करता हूं। दोस्तों आज मैं फिर से आपके लिए बहुत इंटरेस्टिंग टॉपिक लेकर आया हूं। आज हम किस आर्टिकल के माध्यम से बात करेंगे 5 Best Google Chrome Extension In Hindi के बारे में। हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से 5 बेस्ट गूगल क्रोम एक्सटेंशन के बारे में जानकारी देंगे जो आपको जरूर यूज़ करना चाहिए।

Google Chrome Extension In Hindi
अगर आप इंटरनेट यूज करते हैं तो आप गूगल क्रोम ब्राउज़र अवश्य यूज करते होंगे। अगर हम पूरी दुनिया की बात करें तो गूगल क्रोम सबसे अधिक यूज किए जाने वाला ब्राउज़र है। जिसे अधिकतर लोग इंटरनेट सर्फिंग करने के लिए यूज करते हैं। क्योंकि गूगल क्रोम ब्राउजर बहुत ही फास्ट ब्राउज़र है। यहां पर आपको सर्फिंग करने में बहुत सहज महसूस होता है।
Read More – Blogger Vs WordPress : Which Is Better In Hindi
गूगल क्रोम की सबसे बड़ी खासियत यह है कि गूगल क्रोम अपने यूजर के लिए समय-समय पर नए नए अपडेट लाता रहता है। और अपने यूजर को ध्यान में देखते हुए अच्छे-अच्छे फीचर लांच करता रहता है। ऐसे में गूगल क्रोम अपने यूजर की सहूलियत के लिए गूगल क्रोम एक्सटेंशन का एक फीचर देता है। जिसकी मदद से आप अपने इंटरनेट सर्फिंग को और भी आसान बना सकते हैं।
आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से 5 Best Google Chrome Extension In Hindi के बारे में बताने वाला हूं।
1 – Google Dictionary
Google Dictionary एक बहुत ही पॉपुलर और सबसे अधिक यूज किए जाने वाला गूगल क्रोम एक्सटेंशन है। आप इस एक्सटेंशन की मदद से आप बहुत ही आसानी से किसी भी English Word का अर्थ निकाल सकते हैं।
अगर आपकी इंग्लिश या ग्रामर कमजोर है तो आप इस एक्सटेंशन की मदद से बहुत ही आसानी से किसी भी वर्ल्ड Word का मतलब निकाल सकते हैं। इस एक्सटेंशन का यूज़ करना बहुत ही आसान है। आप केवल जिस Word का मतलब समझ में ना आ रहा हो । आप केवल उस Word पर जाकर राइट क्लिक करके सिलेक्ट करना है। आपके सामने उस Word का अर्थ स्क्रीन पर दिख जाएगा।
2 – Lastpass
अगर आप इंटरनेट सर्फिंग करते हैं या फिर आप ब्लॉगिंग करते हैं तो आपको इस एक्सटेंशन को अवश्य यूज़ करना चाहिए। Lastpass एक्सटेंशन एक पासवर्ड मैनेजमेंट टूल है। एक्सटेंशन की मदद से आप जितनी भी वेबसाइट पर आप अपने अकाउंट बनाते हैं उसके यूजरनेम और पासवर्ड यहां पर आप बहुत ही आसानी से मैनेज कर सकते हैं।
इस एक्सटेंशन की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसकी मदद से आप किसी भी वेबसाइट पर बनाए गए अकाउंट का यूजरनेम और लॉगिन पासवर्ड को यहां पर आसानी से मैनेज कर सकते हैं। जब आप उस वेबसाइट को ओपन करते हैं तो यह एक्सटेंशन ऑटोमेटिक उस वेबसाइट में आपको ऑटोलॉगइन कर देता है।
3 – Adblock Plus
जब आप इंटरनेट पर सर्फिंग करते हैं तो आप सर्फिंग करते टाइम Popup Ads की समस्या को बहुत अधिक फेस करते हैं। क्योंकि जब हम कोई वेबसाइट ओपन करते हैं तो हमें उस वेबसाइट में बेमतलब के बहुत सारे एडवरटाइजिंग ओपन हो जाते हैं। जिनकी वजह से हमें उस वेबसाइट को देखने या उसके आर्टिकल पढ़ने में बहुत प्रॉब्लम होती है।
ऐसी समस्याओं से निपटने के लिए आप एडब्लॉक प्लस एक्सटेंशन का मदद ले सकते हैं। जब आप अपने क्रोम ब्राउजर में इस एक्सटेंशन को एक्टिवेट कर लेते हैं। तो इसके बाद आपको किसी भी वेबसाइट फेसबुक या और भी सोशल मीडिया वेबसाइट में जो भी बेमतलब के एडवरटाइजिंग होती है। वह एडवरटाइजिंग बंद हो जाती है यानी नहीं खुलती है।
इस एक्सटेंशन की मदद से आप सभी तरह के एड्स को ब्लॉक कर सकते हैं। चाहे वह pop up ads, pop under ads, video ads, या फिर फेसबुक Ads ही क्यों ना हो। एक्सटेंशन की मदद से आप सभी तरह के एडवरटाइजिंग को ब्लॉक कर सकते हैं।
4 – Pocket
पॉकेट एक्सटेंशन को 2 करोड से भी अधिक लोग यूज करते हैं। पॉकेट एक्सटेंशन सभी लोगों के बीच बहुत ही पॉपुलर और सबसे अधिक यूज किए जाने वाला एक्सटेंशन है। आप इस स्टेशन की मदद से अपने मनपसंद किसी भी आर्टिकल वीडियो को सेव कर सकते हैं।
Read More – Bounce Rate क्या है और Bounce Rate कम कैसे करें
इस एक्सटेंशन की मदद से आप अपने ब्राउज़र के सारे वेबसाइट लिंक को एक जगह सेव कर सकते हैं । इस एक्सटेंशन का सबसे बड़ा बेनिफिट यह होता है कि आप जब चाहे तब आप अपने सारे Save किए हुए वेबसाइट link ओपन कर सकते हैं।
5 – Stay Focused
अगर आप इंटरनेट पर सोशल मीडिया वेबसाइट फेसबुक टि्वटर इंस्टाग्राम यूज करते हैं तो यह एक्सटेंशन आपके लिए बहुत ही जरूरी है। क्योंकि जब हम सोशल मीडिया वेबसाइट यूज करते हैं तो हमें समय के बारे में कुछ मालूम ही नहीं हो पाता है। और हमारा कीमती समय इन सोशल मीडिया वेबसाइट पर बेमतलब में व्यतीत हो जाता है।
इन्हीं सब कारणों की वजह से आपको यह एक्सटेंशन अवश्य यूज़ करना चाहिए । आप इस एक्सटेंशन की मदद से किसी भी वेबसाइट पर टाइम का एक लिमिटेशन लगा सकते हैं। मान लीजिए कि आप फेसबुक पर केवल प्रतिदिन 30 मिनट का ही टाइम देना चाहते हैं। तो जैसे ही आपके फेसबुक पर 30 मिनट टाइम कंप्लीट हो जाएंगे। वैसी फेसबुक वेबसाइट दिन भर के लिए बंद हो जाएगी।
निष्कर्ष (Google Chrome Extension In Hindi)
दोस्तों हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से 5 Best Google Chrome Extension के बारे में जानकारी दिए। अगर आप इंटरनेट पर सर्फिंग करते हैं तो आपको इन एक्सटेंशन को अवश्य यूज़ करना चाहिए। क्योंकि यह स्टेशन आपको इंटरनेट पर सर्फिंग करते टाइम बहुत ज्यादा हेल्प करेंगे।
3 thoughts on “5 Best Google Chrome Extension In Hindi”