Delete hue photos:Android Mobile me kaise recover kare in 1 sec?

हेलो फ्रेंड्स , आज की इस ब्लॉग में आपको बताने वाला हु की कैसे आप “Android Mobile se delete hue photos/videos ko kaise recover kare in hindi?” अपने मोबाइल से डिलीट हुए फोटोज और वीडियोज को पुनः प्राप्त कर सकते है

मैं अपना खुद का अनुभव शेयर करने वाला हूँ । यूँ तो आपको ढेर सारी videos और article आपको मिल जाएगी जिसमे आपको ये बताया गया है परन्तु जब मेरे साथ ऐसा हुआ था तो मैंने भी बहुत सारे video और article देखे परन्तु किसी से मेरा समस्या का समधान नहीं हो सका । कुछ ऐसे files थे जिन्हे मैं पुनः प्राप्त करना चाहता था ।

Mobile se delete hue photos/videos ko kaise paye?

Android Mobile se delete hue photos/videos ko kaise recover kare in hindi?

आपको यदि मैं सच्चाई बताऊ तो कोई भी videos में सही नहीं बताया गया था , उन्होंने कुछ ऐसे एप बताये जो की सिर्फ जो फाइल्स आपके मोबाइल में है उन्हें ही वो show कर रहा था । अब मैं आपको वो बताने वाला हूँ जो मैंने किया । सच्चाई ये है की आप deleted फोटोज और वीडियोज को पुनः नहीं प्राप्त कर सकते है जैसा मेरा अनुभव है क्यों की ऐसा कोई app मौजूद नहीं है । परन्तु कुछ सेटिंग्स है आपके मोबाइल में जिसे करके आप प्राप्त कर सकते है । इस सेटिंग को करने से पहले यदि कुछ भी डिलीट हुआ हो तो उसे नहीं पा सकते है ।

परन्तु हाँ आज के बाब्ड यदि कुछ गलती से डिलीट होती भी है तो आपके पास एक बैकअप रहेगा जिसकी मदद से आप पुनः प्राप्त कर सकते है , इसके लिए आपको आपके मोबाइल के gallery सेटिंग में जाना होगा जहाँ आपको gallery के लिए एक ऑप्शन मिलेगा उसे आपको ON करना होगा जिसके बाद यदि आप किसी भी फाइल को गलती से डिलीट करते है या हो जाती है तो वो वहीँ store हो जायेगा और आप उसे restore कर सकते है ।

जो आप निचे दिए गए स्क्रीनशॉट में देख सकते हो । ये एक तरह से से मोबाइल में Recycle Bin के जैसा काम करता है ।और वो सारे फोटोज और वीडियोज सभी एक फोल्डर recently deleted में चला जायेगा जहाँ से आप restore कर सकते हो । कभी कभी हम जल्दी बाजी में कुछ फाइल्स को बिना कुछ सोचे डिलीट कर देते और बाद में पता चलता है की अब हमे उन फाइलों की जरुरत है , उस परिस्थिति में ये आपके लिए बहुत कारगर साबित होगा ।

Android Mobile se delete hue photos/videos ko kaise recover kare in hindi?

इसके अलावे और भी उपाय है जिसके बारे में शायद आप जानते होंगे फिर भी मैं बताना चाहता हूँ । इसके अल्वे आप अपने फोटोज को गूगल फोटोज (Google Photos ) के साथ sign in करके रख सकते हो जिसके कारन सभी फोटोज जो भी आपके मोबाइल में है वो आसानी से आपके गैलरी में स्टोर होता चला जायेगा और जब तक आप उसे अपने गूगल एकाउंट्स इ डिलीट न कर दे वो डिलीट नहीं होगा ।

तो ये था मेरा अपना अनुभव “Delete hue photos:-how can I restore deleted photos and videos of my android phone, यदि आपको इसे भी अच्छा कोई उपाय आता हो तो कमेंट करके शेयर करे ताकि सबको पता चल सके. यदि आपको कोई भी समस्या हो सेटिंग करने में तो आप पूछ सकते हो कमेंट करके ।

Leave a Comment

x