Cloud Storage क्या है और Cloud Storage के क्या फायदे हैं

Cloud Storage क्या है और Cloud Storage के क्या फायदे हैं – दोस्तों जब हम Cloud Storage के बारे में सुनते हैं तो हमारे मन में Cloud Storage के बारे में विचार अवश्य आता है कि आखिर Cloud Storage है क्या। अगर आप भी Cloud Storage के बारे में जानना चाहते हैं तो हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले हैं Cloud Storage क्या है और Cloud Storage के क्या फायदे हैं।

Cloud Storage क्या है और Cloud Storage के क्या फायदे हैं
Cloud Storage क्या है और Cloud Storage के क्या फायदे हैं

पहले जब हम अपने डेटा को एक जगह सुरक्षित रखने के लिए पेन ड्राइव मेमोरी कार्ड हार्ड डिस्क का इस्तेमाल करते थे। पर आप समय बहुत बदल चुका है। आप मार्केट में नई नई टेक्नोलॉजी आपकी हैं। पहले डाटा को सुरक्षित रखने के लिए हमें केवल 2gb 4gb या फिर 6जीबी की पेन ड्राइव यह मेमोरी कार्ड बहुत ही काफी होता था। पर अब बिल्कुल ऐसा नहीं है। आप मार्केट में 500GB 1000 जीबी की भी हार्ड डिस्क यानी स्टोरेज डिवाइस उपलब्ध है।

Read More – Seo Friendly Blog Post Kaise Likhe

जैसे-जैसे मार्केट में नई नई टेक्नोलॉजी आती गई। वैसे वैसे ऑनलाइन मार्केट में बहुत बड़ा बदलाव देखने को मिलने लगा। इसी बदलाव में एक नई टेक्नोलॉजी आई जिसका नाम है Cloud Storage। आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से Cloud Storage के बारे में जानकारी देने वाले हैं। आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से जानेंगे Cloud Storage क्या है और Cloud Storage के क्या फायदे हैं

आइए अब हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से Cloud Storage Kya Hai इसके बारे में पूरी जानकारी विस्तार से देते हैं।

Cloud Storage क्या है

Cloud Storage एक ऑनलाइन डाटा स्टोरेज सुविधा है। Cloud Storage की सबसे बड़ा बेनिफिट यह है कि आप Cloud Storage को पूरी दुनिया के किसी कोने पर बैठकर इंटरनेट के माध्यम से इसे आप एक्सेस कर सकते हैं।

अगर हम Cloud Storage को आसान शब्दों में समझें तो Cloud Storage इंटरनेट की एक ऐसी सुविधा है। जहां पर हम अपने डाटा यानी फोटो डॉक्यूमेंट वीडियो म्यूजिक अपलोड करके एक जगह सुरक्षित रख सकते हैं। और हम इन सभी डॉक्यूमेंट यानी डाटा को कहीं पर भी इंटरनेट के माध्यम से एक्सेस कर सकते हैं।

सबसे पहले हम डाटा को स्टोर करने के लिए फ्लॉपी डिस्क मेमोरी कार्ड पेनड्राइव हार्ड डिस्क का इस्तेमाल करते थे। यहां पर हम लोगों को सबसे बड़ी प्रॉब्लम यह होती थी कि यह सारी चीजें हम हर जगह ले नहीं जा सकते थे। इसके अलावा दूसरी प्रॉब्लम की होती थी कि अगर किसी कारणवश हमारी पेन ड्राइव हार्ड डिक्स या मेमोरी कार्ड खराब हो जाता था तो हमारा पूरा डाटा भी खराब हो जाता था। इस वजह से हमें बहुत अधिक नुकसान भी उठाना पड़ता था।

पर आपको कल आप कॉलेज में ऐसी कोई भी नुकसान नहीं उठाना पड़ेगा। क्योंकि Cloud Storage एक ऑनलाइन प्रोवाइड की जाने वाली स्टोरी सुविधा है। Cloud Storage में आपका पूरा डाटा लाइफ टाइम के लिए सुरक्षित रहता है। और Cloud Storage को एक्सेस करना भी बहुत ही आसान है।

Top Best Cloud Storage Service

1 – Google Drive

अगर हम क्लाउड सर्विस की बात करें तो सबसे पहले नाम गूगल ड्राइव का ही आता है। गूगल ड्राइव एक बहुत ही पॉपुलर और भरोसेमंद गूगल क्लाउड सर्विस है। अगर आपके पास जीमेल आईडी है तो आप बहुत ही आसानी से गूगल ड्राइव का इस्तेमाल कर सकते हैं।

गूगल ड्राइव स्टोरेज सर्विस का यूज करने के लिए सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन में एंड्राइड एप्लीकेशन डाउनलोड करना होगा। और आप अपने जीमेल आईडी की मदद से आप गूगल ड्राइव में लॉगिन कर सकते हैं। गूगल ड्राइव हमें 15 जीबी तक फ्री Cloud Storage की सुविधा देता है। इसके बाद अगर आप अधिक जीबी यूज़ करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको इनका Paid प्लान लेना होगा।

2 – Drop Box

Drop Box भी एक बहुत ही पॉपुलर Cloud Storage सर्विस है। ड्रॉपबॉक्स सर्विस को आप अपने विंडोज डेस्कटॉप स्मार्टफोन मैं यूज कर सकते हैं। Drop Box का एक अलग से एप्लीकेशन भी आता है जिसको आप अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन में इंस्टॉल करके Drop Box Cloud Storage का बेनिफिट उठा सकते हैं।

Drop Box Cloud Storage में आपको 2GB Cloud Storage फ्री यूज करने की सुविधा देता है। अगर आपको Drop Box
की क्लाउड हो स्टोरेज की सुविधा पसंद आती है तो आप इनका बाद में Paid प्लान परचेज कर सकते हैं। Drop Box की Cloud Storage को यूज करने के लिए आपको एक ईमेल की जरूरत पड़ेगी।

3 – One Drive

One Drive Cloud Storage सर्विस माइक्रोसॉफ्ट द्वारा दी जाने वाली Cloud Storage सर्विस है। अगर आप कोई विंडोज डिवाइस यूज करते हैं तो उसमें आपको One Drive की सर्विस पहले से ही उपलब्ध मिलती है। अगर आप एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूज करते हैं तो इसके लिए आपको इसका अलग से एप्लीकेशन डाउनलोड करना होगा।

Read More – Top 5 Blogging Mistakes In Hindi

One Drive Cloud Storage में आपको शुरुआत में यूज करने के लिए कंपनी की तरफ से 10जीबी का Cloud Storage सुविधा दी जाती है। अगर आप 10 जीबी के ऊपर स्टोरेज सुविधा को यूज करना चाहते हैं तो आपको इनका Paid प्लान यूज करना होगा।

Cloud Storage के फायदे

आइए अब हम आपको Cloud Storage के कुछ फायदे के बारे में बताते हैं।

  • Cloud Storage सर्विस की मदद से अपने डाटा को ऑनलाइन कहीं पर भी आसानी से एक्सेप्ट कर सकते हैं।
  • Cloud Storage में सेव किया गया डाटा कभी भी खराब या करप्ट नहीं होता है।
  • Cloud Storage में आपका डाटा हरदम सुरक्षित और सिक्योर रहता है।
  • Cloud Storage डाटा को आपके अलावा कोई भी दूसरा व्यक्ति एक्सेसिया यूज नहीं कर सकता है।

निष्कर्ष

दोस्तों हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से Cloud Storage के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से दी है। और साथ में हमने आपको बताया कि Cloud Storage क्या है और Cloud Storage के फायदे क्या है। आशा करता हूं कि आप यह आर्टिकल पढ़ने के बाद Cloud Storage के बारे में आपको सही से जानकारी मिल गई होगी।

आशा करता हूं कि आपको यह अकेला बस पसंद आया होगा और आपको अगर यह आर्टिकल पसंद आया हो तो आप हमें कमेंट करके अपनी राय अवश्य दें। और अगर आप ऐसे ही इंटरेस्टिंग टॉपिक पर और आर्टिकल पढ़ना चाहते हैं तो आप हमारे ब्लॉक में वेबसाइट को बुकमार्क करें। और साथ में आपकी शक्ल को अपने दोस्तों फेसबुक ग्रुप व्हाट्सएप ग्रुप टि्वटर इंस्टाग्राम पर शेयर अवश्य करें धन्यवाद।

2 thoughts on “Cloud Storage क्या है और Cloud Storage के क्या फायदे हैं”

Leave a Comment

x