हेलो दोस्तों , आपका स्वागत है हमारे नए ब्लॉग में जिसमे मैं अपने दीघा बीच की यात्रा की पूरी कहानी बताऊंगा साथ ही ये भी बताऊंगा की आप किस तरह हावड़ा से दीघा बीच जा सकते है “Complete travel guide from howrah to digha beach in hindi”.

दीघा में कौन से बीच सब से ज्यादा प्रसिद्ध है और आप वहां कहाँ रुक सकते हो , ये सभी जानकारी दूंगा । सबसे पहले मैं ये बताना चाहता हु ये पूरी यात्रा मैंने अपने परिवार के साथ की थी । ये यात्रा धनबाद जो की झारखण्ड में हैं , वहां से शुरू की थी । मैंने धनबाद से हावड़ा तक की यात्रा कोलफील्ड एक्सप्रेस से की थी जो की धनबाद में सुबह 5:30 में है । वहां से हावड़ा तक की यात्रा हमने कुल 5 घंटे में की थी , हम सब हावड़ा 10:30 तक पहुंच गए थे जहाँ से दीघा के लिए ट्रैन 11:10 बजे सुबह थी । अब चलिए बात करते है की हावड़ा से दीघा कैसे जाते है ।
Howrah to Digha sea beach Distance and travel guide
(howrah se digha beach kitni dur hai aur kaise ja sakte hai?)
अब चलिए जानते है की हावड़ा से दीघा जाने के लिए क्या क्या सुविधा है ?
आप हावड़ा से दीघा जाने के लिए बस या ट्रैन की सुविधा ले सकते हैं । हावड़ा से दीघा कुल 200-250 किलोमीटर दूर हैं । यदि आप बस से जाना चाहते हो तो 6-7 घंटे में पहुंच जाओगे , जबकि ट्रैन से आपको मात्र 3 घंटे लगेंगे । हावड़ा स्टेशन के बाहर दीघा के लिए बस की सुविधा उपलब्ध हैं , लेकिन मैं आपको सलाह दूंगा की आप ट्रैन का ही चुनाव करे क्योकि ये यात्रा आप गर्मी के दिनों में ही करोगे , जब भीषण गर्मी होती हैं, इसकी वजह से आपको बसों में बहुत परेशानी झेलनी पड़ सकती हैं ।
What are the trains available from Howrah to Digha sea beach?
अब चलिए आपको हावड़ा से दीघा के लिए ट्रेनों के बारे में बताते हैं । यु तो बहुत सारी ट्रेने हैं जो की सुबह 9 बजे से सुरु हो जाती हैं । इसमें से जो सबसे अच्छी ट्रैन हैं जिससे हमने यात्रा की थी वो हैं “Howrah Digha SUPER AC express ” train number – 12847 . जिसकी चाल 110 km/h है जो की हमेसा समय पर पंहुचा देती है । ये ट्रैन आपको 2:00-2:30 बजे दोपहर तक दीघा स्टेशन में उतार देगी । यदि आप इसकी chair car में यात्रा करते हो तो काफी अच्छा अनुभव होगा क्यों की इसमें ब्रेकफास्ट और लंच बहुत ही अच्छा होता है । तो हम सब दोपहर तक दीघा पहुंच चुके है । ये सबकी अच्छी ट्रैन इसलिए हैं हैं क्योकि ये आपको दोपहर में उतार देती हैं इसके बाद आप शाम मैं समुद्र के किनारे घूमने जा सकते हो ।
How can we go Digha beach from Digha railway station|
হাওড়া থেকে দিঘা সৈকত
अब आपको बताते है की आप ” दीघा रेलवे स्टेशन से दीघा बीच की और कैसे जा सकते हो ? वहां आपको 2 प्रशिध दीघा बिच सुनने को मिलेंगे जो की ” Old digha बीच और “New Digha बीच के नाम से जाना जाता है । रेलवे स्टेशन से आप जैसे ही बहार निकलोगे तो आपको वहां बहुत सारा रिक्सा और ऑटो मिल जायेगा जो आपको वह से 10-20 रुपया में new Digha beach , ले जायेंगे जहाँ आपको रहने के लिए सस्ता सुविधा में बहुत सारे होटल मिल जायेंगे । जिसमे की आपको AC और Non AC होटल क्रमशः 1500-1000 के रेंज में मिल जायेंगे । जहाँ से दीघा समुद्र की दुरी लगभग 2 मिनट की होगी और जो की होटल से 500 मीटर होगी । ट्रैन से उतरने के बाद शाम 4 बजे से समुद्र के किनारे घूमने के लिए जा सकते हैं ।
How much distance from new Digha Beach to Old Digha Beach ( New digha beach se old Digha beach kitni dur hai?)
जैसा की मैंने आपको बताया की वहां दो beach हैं जिसमे की आप new digha बीच से old दीघा beach की दुरी लगभग 1.5 किलोमीटर -2 किलोमीटर , आसानी से चलकर जा सकते हो । जिसमे की आपको समुद्र के किनारे किनारे जाना होगा । वहां का सौन्द्रिय देखते ही बनता है , वो अजीब सा अनुभव हम कभी नहीं भूल सकते है । सबसे सुहावना तो सुबह का समय होता है जब आप उगते हुए सूर्य को समुद्र के किनारे से उदय होते देखोगे , ये मनोरम दृश्य हम कभी न भूल सकते है । मानो की वहां ही रहने को मन करता है । बहुत साड़ी नाव और घोड़े होते है जहाँ आप अच्छे से घूम सकते हो और ताज़ी ताज़ी मछलियों जो की समुद्र से निकलती है उसका स्वाद भी अनोखा होता है ।
वहां से आप हावड़ा के लिए फिर से सुबह या दोपहर की कोई ट्रैन ले सकते हो , इसलिए ये ट्रैन का समय काफी अच्छा होता है जिसमे की आप एक से दो दिन में दीघा का आनंद लेकर आ सकते हो । मुझे विश्वास है की आपको ये ब्लॉग काफी अच्छा लगा होगा और आपकी सारी संदेह और सवालों का जवाब मिल गया होगा । फिर भी यदि आपको लगता है की कुछ और सवाल है आपके मन में तो आप निचे कमेंट करके पूछ सकते हो । इसके लिए मैंने एक वीडियो भी बनायीं है जो की आप निचे देख सकते हो या मेरे चैनल में जाकर देख सकते हो और आनंद ले सकते हो
READ ALSO