cPanel में WordPress कैसे Install करे?

अगर आप भी अपना वेबसाइट या ब्लॉग चलाते हैं तो आपको यह जानना जरूरी है कि सीपैनल में WordPress कैसे इनस्टॉल की करें (cPanel me WordPress kaise install kare) या सीपैनल में वर्डप्रेस वेबसाइट कैसे बनाएं तो चलिए आज के इस लेख में हम आपको बताते हैं कि आप अपने सीपैनल होस्टिंग (cPanel Hosting) में अपनी वेबसाइट को वर्डप्रेस में कैसे इनस्टॉल कर सकते हैं और इसे इंस्टॉल करने के लिए किन किन बातों को ध्यान में रखने की जरूरत है.

अगर आप ब्लॉगिंग से जुड़े लेख या आर्टिकल पड़े होंगे तो आपको वर्डप्रेस के बारे में अवश्य ही जानकारी मिली होगी ब्लॉगिंग की दुनिया में सबसे मशहूर वर्डप्रेस कंटेंट मैनेजमेंट सिस्टम टूल (Content Management System tool) है जिसकी मदद से आप आसानी से अपना वेबसाइट बना सकते हैं. इसमें वेबसाइट बनाने के लिए आपको किसी भी प्रकार की कोडिंग जानने की आवश्यकता नहीं पड़ती है केवल आपके पास सीपैनल होस्टिंग (cPanel Hosting) और अपना डोमेन (Domain) होना आवश्यक है. अपना बाबू वेबसाइट बनाने के लिए आपका पोस्टिंग होना बहुत ही जरूरी है जिसमें आप अपने ब्लॉग और वेबसाइट के सभी फाइल्स और डाटा को स्टार्ट करते हैं ताकि आप किसी भी कारण हम आपकी मेहनत बेकार ना जाए इसलिए आपको एक अच्छे कंपनी के द्वारा होस्टिंग लेना आवश्यक है.

इंटरनेट की दुनिया में बहुत सारे ऐसे कंपनी है जो आपको सस्ते और अच्छे होस्टिंग प्रदान कर सकते हैं. जिसमें कुछ महत्वपूर्ण कंपनियां Godaddy, Hostgator, Bluehost इत्यादि है जो कि आपको बेहतरीन सर्विस के साथ बेहतरीन कीमत पर होस्टिंग प्रदान करती हैं. यह कंपनियां आपको cPanel में WordPress को इंस्टॉल करने के लिए बहुत ही आसान तरीके की अनुमति देती है जिसकी मदद से आप आसानी से अपनी वर्डप्रेस वेबसाइट को बना सकते हैं और इसे अपने होस्टिंग में स्टाल कर सकते हैं . तो आपके लिए यह जानना बहुत ही आवश्यक है कि आप cPanel me WordPress kaise install kare और कैसे अपना पहला वेबसाइट बना सकते हैं तो चलिए हम जानते हैं कि कैसे आप सीपैनल में WordPress इनस्टॉल करेंगे.

अगर आप अपने ब्लॉगर है तो यह जाना आपके लिए बहुत ही जरूरी है कि होस्टिंग में वर्डप्रेस को कैसे इनस्टॉल किया जाता है और कौन सी बातों का आपको खास ख्याल रखना चाहिए ताकि आगे जाकर आपको किसी भी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े. इसलिए आज के इस आर्टिकल में मैं आपको स्टेप बाय स्टेप बताने जा रहा हूं कि किस तरह आपकी पैनल में वर्डप्रेस को इंस्टॉल करेंगे.

READ ALSO – cPanel क्या है और इसका इस्तेमाल कैसे करे?

अगर आप सीपैनल होस्टिंग खरीद चुके हैं तो आपको अवश्य ही मिल के द्वारा सीपैनल एक्सेस लिंक दिया गया होगा या फिर आपके होस्टिंग अकाउंट के द्वारा आप सीपैनल ओपन कर सकते हैं या फिर मैं आपको एक ऐसा टेक बताने जा रहा हूं जिसमें आप केवल अपने डोमेन के साथ कुछ ट्रिक्स को यूज करके आसानी से अपने सीपैनल को एक्सेस कर पाएंगे और इसमें किसी भी प्रकार के लिंग का आवश्यकता नहीं है केवल आपको अपना यूजर आईडी और पासवर्ड पता होना चाहिए इसके बाद आप आसानी से अपने सीपैनल अकाउंट में लॉगिन कर पाएंगे और अपने पहले वर्डप्रेस वेबसाइट को आसानी से इंस्टॉल कर पाएंगे.

तो अगर आपको अपना सीपैनल एक्सेस लिंक नहीं पता है तो आप सबसे पहले अपने डोमेन लिंक को ओपन करें और इस तरीके को अपनाएं.

cPanel me WordPress kaise install kare
  • यदि आपका वेबसाइट Domain Name http से शुरू होता है तो आप अपने वेबसाइट डोमेन (Doamin) के अंत में :2082 लगाकर आसानी से cPanel Dashboard को ओपन कर सकते हैं
  • यदि आपका वेबसाइट Domain Name https से शुरू होता है तो आप अपने वेबसाइट डोमेन (Doamin) के अंत में :2083 लगाकर आसानी से cPanel Dashboard को ओपन कर सकते हैं।

सर आप आसानी से अपने सीपैनल अकाउंट को खोल सकते हैं और इसके बाद आप WordPress को इंस्टॉल कर सकते हैं तो चलिए अब मैं आपको बताता हूं कि कैसे आप अपने सीपैनल अकाउंट में WordPress वेबसाइट को इंस्टॉल कर सकते हैं.

Cpanel me WordPress Kaise Install Kare?

सीपैनल में वर्डप्रेस इंस्टॉल करने के लिए आपको स्टेप बाय स्टेप इन दिए गए तरीकों को फॉलो करना होगा और इस तरह आप अपने सीपैनल अकाउंट में अपना वर्डप्रेस इंस्टॉल कर सकते हैं.

Step 1: सीपैनल में वर्डप्रेस को इंस्टॉल करने के लिए सबसे पहले आपको अपने यूजर आईडी और पासवर्ड के साथ सीपैनल में लॉग इन करना होगा.


Step 2: सीपैनल ओपन होने के पश्चात आपको बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देंगे लेकिन आपको वर्डप्रेस इंस्टॉल करने के लिए वेब एप्लीकेशन के सेक्शन में जाना होगा और वहां पर जाकर आपको वर्डप्रेस एप्लीकेशन को सिलेक्ट करना होगा और ट्रैक करने के पश्चात आप उसे ओपन करेंगे.

WORDPRESS install n Cpanel


Step 3: यहां आपको वर्डप्रेस के बारे में सारा डिटेल दिया गया होगा और यहां आप को सबसे पहले Install this Application पर क्लिक करके आगे बढ़ना होगा इसके बाद ही आप वर्डप्रेस को इंस्टॉल कर पाएंगे.

cpanel wordpress install

Step 4: Install this Application पर क्लिक करने के बाद आपको सबसे पहले अपना डोमेन सिलेक्ट करना है और उसके बाद एक का यूजर आईडी और पासवर्ड बना सकते हैं नहीं तो आपको डिफॉल्ट पासवर्ड और यूजर आईडी बना दिया जाएगा इसके बाद आपको सबसे नीचे आकर इंस्टॉल बटन पर क्लिक करना है अगर आप चाहें तो यहां अपने डोमेन के नाम को मेंशन कर सकते हैं और अपना टैगलाइन भी जोड़ सकते हैं.


Step 5: स्टॉल पर क्लिक करने के पश्चात आपका वर्डप्रेस इंस्टॉलेशन शुरू हो जाएगा और कुछ ही समय के बाद आपका वर्डप्रेस इंस्टॉल हो जाएगा जिसके बाद आप अपने वेबसाइट को ओपन कर सकते हैं और ओपन करने के पश्चात आप अपनी वेबसाइट के डिजाइन या वर्डप्रेस थीम को इंस्टॉल कर सकते हैं और अपने कंटेंट को लिख सकते हैं.

तो इस तरह आप अपने सीपैनल अकाउंट में अपने वर्डप्रेस को इंस्टॉल कर सकते हैं और इंस्टॉल करके अपना ब्लॉगिंग या वेबसाइट चालू कर सकते हैं और इसके साथ ही आप इसकी मदद से गूगल ऐडसेंस और ऐड के जरिए पैसे भी कमा सकते हैं कई लोग अपना वेबसाइट चलाकर लाखों रुपए कमा रहे हैं तो अगर आप भी इसी तरह इनकम करना चाहते हैं अपना वेबसाइट अवश्य बनाएं.

Leave a Comment

x