Free SSL WordPress website ke liye अगर आप भी एक ब्लॉगर हैं या फिर आपका कोई वर्डप्रेस पर वेबसाइट है और आप अपनी वेबसाइट की सुरक्षा को लेकर काफी चिंतित हैं। तो आपको अपने वेबसाइट को सिक्योर कर लेनी चाहिए। आपको अपनी वेबसाइट अथवा ब्लॉग को सिक्योर करने के लिए SSL( secure socket layer) सर्टिफिकेट के सेटअप इस्तेमाल करना पड़ेगा।
दोस्तों जब भी आप अपना कोई वेबसाइट बना रहे हों अथवा कोई ब्लॉग बना रहे हों या फिर अपने किसी क्लाइंट का ही वेबसाइट बना रहे हों, तो आप उस वेबसाइट के अंदर सभी महत्वपूर्ण चीजों को Configure करना चाहेंगे, ताकि आपके द्वारा बनाया गया वेबसाइट की लोडिंग फास्ट हो, उस वेबसाइट की layout काफी अच्छी तरह से डिजाइन किया गया हो और इसके साथ ही आपकी वेबसाइट को एक अच्छे Smart Security और सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन की सुविधा मिले। इसके लिए आपको अपनी वेबसाइट में SSL( secure socket layer) सर्टिफिकेट का सेटअप कराना काफी जरूरी होता है।
दोस्तों आपको बता दें कि वर्ष 2014 में गूगल ने इस बात को अनिवार्य कर रखा है कि किसी भी वेबसाइट अथवा ब्लॉग के लिए SSL( secure socket layer) सर्टिफिकेट का सेटअप होना अति आवश्यक है। क्योंकि गूगल के अनुसार आपकी कोई भी वेबसाइट सर्च इंजन में हाई रैंकिंग के लिए एक ऐसा फैक्टर होता है, जोकि काफी अहम रोल अदा करता है और उसका नाम है SSL(secure socket layer) सर्टिफिकेट का सेटअप। जिससे यह साफ हो जाता है कि आपको अपने वेबसाइट अथवा ब्लॉग के अंदर SSL(secure socket layer) के सर्टिफिकेट का सेट अप करना काफी अनिवार्य है। तो दोस्तों आज हम आपको इस लेख के माध्यम अपने वर्डप्रेस वेबसाइट के लिए फ्री SSL को कैसे प्राप्त करें, इस बारे में बताएंगे।
अपनी वर्डप्रेस वेबसाइट के लिए फ्री SSL कैसे प्राप्त करें
दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते हैं कि गूगल के द्वारा वर्ष 2014 में ही इस बात की घोषणा कर दी गई थी कि किसी भी वेबसाइट अथवा ब्लॉग के लिए SSL (Secure Socket Layer) सर्टिफिकेट का सेटअप होना अति आवश्यक है। तो दोस्तों अगर आपका भी कोई वर्डप्रेस वेबसाइट अथवा ब्लॉग है और आप उसको SSL(secure socket layer) सर्टिफिकेट का सेट अप करना चाहते हैं, वह भी बिल्कुल फ्री। तो आप बिल्कुल सही जगह पर हैं। आज हम आपको अपने wordpress वेबसाइट के लिए free SSL कैसे प्राप्त करें, इस बारे में बताएंगे।
दोस्तों अगर आप इंटरनेट पर सर्च करेंगे तो आपको इंटरनेट पर काफी सारे पेड और फ्री में SSL सर्टिफिकेट मिलने के कई सारे ऑप्शन दिख जायेंगे। परंतु बहुत से ब्लॉगरों के अनुसार अपनी वर्डप्रेस वेबसाइट के लिए free SSL आपको इन्टरनेट पर Cloudfare free SSL सर्टिफिकेट सेटअप बड़ी आसानी से मिल जाएगा। जिसे कई ब्लॉगरों द्वारा यह माना गया है कि यह आपके वेबसाइट के लिए काफी अच्छा है।
दोस्तों अगर आप ब्लॉगिंग के क्षेत्र में नए हैं, तो आपके लिए paid SSL सर्टिफिकेट खरीदना थोड़ा मुश्किल होगा। क्योंकि paid SSL सर्टिफिकेट खरीदने के लिए आपको कम से कम 3 से 5000 रुपयों तक का खर्चा करना पड़ेगा। जोकि नए ब्लॉगरों के लिए शुरुआती दौर में काफी ज्यादा लगेगा। और ऐसे में जो नए ब्लॉगर होते हैं, वह अपने ब्लॉग अथवा वेबसाइट के लिए फ्री में SSL सर्टिफिकेट सेटअप करना चाहते हैं।
Cloudfare free SSL सर्टिफिकेट के लिए आपको कोई भी पैसा देने का जरूरत नहीं है, परंतु इसके जरिए आप एक और चीज का फायदा उठा सकते हैं, जिसका नाम है free http SSL सर्टिफिकेट । दोस्तों अगर आप Cloudfare का अपनी वर्डप्रेस वेबसाइट में एकदम सही तरीके से सेटअप करेंगे, तो आप बिल्कुल free http SSL सर्टिफिकेट का फायदा बड़ी आसानी से उठा पाएंगे। दोस्तों अपने वर्डप्रेस वेबसाइट के लिए free SSL सर्टिफिकेट सेटअप करने से पहले आइए आपको SSL सर्टिफिकेट के बारे में बताते हैं।
क्या होता है SSL सर्टिफिकेट
SSL का पूरा नाम secure socket layer है, जिसका सीधा संबंध आपके वेबसाइट की सिक्योरिटी से होता है। दोस्तों अगर आपने इंटरनेट पर ध्यान दिया होगा तो आपने देखा होगा कि बहुत से ऐसी वेबसाइट होती हैं जिनके डोमेन नेम के शुरुआत में http लिखा हुआ होता है। और आपने बहुत सी ऐसी भी वेबसाइटों को देखा होगा कि जिनके डोमेन नेम के शुरुआत में https लिखा होता है । यहां पर http का मतलब hypertext transfer protocol है, जबकि https का मतलब hypertext transfer protocol secure होता है।
जैसा कि दोनों के नाम से ही यह साफ हो जाता है कि http वाली वेबसाइट में आपके डेटा की सिक्योरिटी की कोई गारंटी नहीं होती है, जबकि https वाली वेबसाइट में आपका डेटा पूरी तरह सिक्योर होता है और सिक्योर होने के साथ-साथ आपका डेटा encrypted भी रहता है। https की खासियत यह है कि यह SSL सर्टिफिकेट आपकी किसी भी सपोर्टेड वेबसाइट को Access करते समय जब भी आपके डेटा का आदान-प्रदान होता है, उस समय कोई भी थर्ड – पार्टी आपके वेबसाइट को hack अथवा Access नहीं कर सकता है।
इसलिए हम यह कह सकते हैं कि जब किसी भी वेबसाइट को http से https में कन्वर्ट करने के लिए जिस सिक्योर प्रोटोकॉल का इस्तेमाल किया जाता है , उस सिक्योर प्रोटोकॉल को हम एसएसएल सर्टिफिकेट कहते हैं। जिससे कि आपकी वेबसाइट पूरी तरह सिक्योर हो जाती है और आपकी वेबसाइट के डोमेन की शुरुआत https (Hyper Text Transfer Protocol Secure) से होती है।
दोस्तों आपने अब तक SSL सर्टिफिकेट के बारे में सभी जरूरी जानकारी प्राप्त कर चुके हैं। तो आइए अब Cloudflare free SSL certificate को अपने वर्डप्रेस वेबसाइट पर सेटअप करने के तरीके को बताते हैं।
Cloudflare free SSL certificate को अपने वर्डप्रेस वेबसाइट पर कैसे सेट अप करें
अगर आप अपने वर्डप्रेस वेबसाइट अथवा ब्लॉग पर Cloudflare free SSL certificate का सेट अप करना चाहते हैं, तो आपको नीचे दिए गए सभी स्टेप्स को ध्यान पूर्वक फॉलो करना पड़ेगा। क्योंकि अगर आप कोई भी स्टेप को फॉलो करने में गड़बड़ी करते हैं, तो आपकी वेबसाइट http से https बदलने में आपको मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा। इसलिए नीचे दिए गए सभी स्टेप को ध्यान पूर्वक पढ़ें और फॉलो करें।
पहला स्टेप ( Cloudflare free account में साइन अप करके खुद का अकाउंट बनाएं)
Cloudflare free SSL certificate का सेटअप अपने वर्डप्रेस के वेबसाइट अथवा ब्लॉग में करने के लिए आपको सबसे पहले Cloudfare की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर साइन अप पर क्लिक करना होगा। यहां पर आपको अपनी email id और new password डालने के पश्चात create account पर क्लिक करना होगा। उसके बाद सामने आने वाले सभी स्टेप्स को फॉलो करने के बाद आपका अकाउंट बन जाएगा।
दूसरा स्टेप ( Cloudfare में अपनी वेबसाइट को जोड़ें)
अब जब आपका Cloudfare में अकाउंट बन चुका है, तो अब आप अपने वर्डप्रेस के जिस वेबसाइट अथवा ब्लॉग को free SSL certificate सेट अप करना चाहते हैं, उसके वेब एड्रेस को सामने दिख रहे +Add Site पर क्लिक करके जोड़ना होगा।
तीसरा स्टेप ( free Cloudflare plan का चुनाव करें)
जैसा कि आपको अपने वर्डप्रेस वेबसाइट के लिए Cloudflare free SSL certificate का सेट अप करना है, तो आपको अब Cloudflare के फ्री प्लान का चुनाव करना होगा। फ्री प्लान पर क्लिक करने के बाद आपके सामने जो भी आएगा आपको नीचे स्क्रॉल करके Continue पर क्लिक करना होगा।
चौथा स्टेप ( अपने वेबसाइट क्रिएट डोमेन के nameserver को चेंज करें)
आपको अपने वेबसाइट के Cloudflare free SSL certificate का सेटअप करने के लिए जब आप Cloudflare की फ्री प्लान का चुनाव कर लेंगे, उसके बाद आपको namecheap या Godaddy के सहायता से अपने वेबसाइट के डोमेन के nameserver ko चेंज करना पड़ेगा।
पांचवा स्टेप (डोमेन के लिए SSL Settings का चुनाव करें)
जब आप अपने डोमेन के nameserver को चेंज कर लेंगे, तब आपके सामने सेटिंग के लिए तीन प्रकार के ऑप्शन दिखाई देंगे। जोकि Improve security, Optimise performance और Summary है ।
Improve security पर क्लिक करने के बाद आपको सामने देख रहे automatic https rewrites और always use https नाम की सेटिंग को ऑन करने के बाद सेव करना होगा।
जब आप optimise performance वाले ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो आपको auto minify वाले ऑप्शन के अंदर दिख रहे HTML, CSS, JavaScript को अपनी इच्छा अनुसार इनेबल कर सकते हैं।
छठा स्टेप (Cloudflare WordPress Plugins को इंस्टॉल करें)
अब आपको Cloudflare में new tab करने के बाद वर्डप्रेस साइट के admin panel में लॉगइन करने के बाद एक plugin को इंस्टॉल करना पड़ेगा। और plugin को इंस्टाल करने के बाद activate पर क्लिक करना होगा। अब आपको Cloudflare वाली tab में जाकर icons वाले ऑप्शन के अंदर SSL/ TLS वाले विकल्प का चुनाव करना होगा।
सातवाँ स्टेप ( Really simple SSL wordpress plugin को इंस्टॉल करें)
आपका आखरी स्टेप यह है कि आपको WordPress tab में आने के बाद एक बार फिर से एक और Plugin को इंस्टॉल करना पड़ेगा। एक और plugin इंस्टॉल करने के बाद आपको उसको एक्टिवेट करना पड़ेगा। इसके बाद आपके सामने Cloudfare free SSL certificate एक्टिवेट हो जाएगा।
FAQ
प्रश्न – क्या आपके वर्डप्रेस के वेबसाइट के लिए फ्री में SSL प्राप्त हो सकता है?
उत्तर – ज़ी! और उसका नाम Cloudflare free SSL सर्टिफिकेट है।
प्रश्न – अपने वर्डप्रेस वेबसाइट के लिए हम SSL सर्टिफिकेट का सेटअप क्यों करते हैं?
उत्तर – हम SSL सर्टिफिकेट काश सेटअप अपनी वर्डप्रेस वेबसाइट को सिक्योर करने के लिए करते हैं और हमारी वेबसाइट के डोमेन का शुरुआत http से बदलकर https हो जाता है।