हेलो दोस्तों , आजकी इस ब्लॉग में हम जानेंगे की किस तरह “Google se non copyrighted free images kaise download kare in hindi|गूगल से नॉन कॉपीराइटेड फ्री इमेजेज कैसे डाउनलोड करे “। हम जब भी किसी ब्लॉग या आर्टिकल को लिखते है तो सबसे बड़ी समस्या जो आती है वो है की हम नॉन कॉपीराइटेड फ्री फोटो कहाँ से ले या कहाँ से डाउनलोड करे क्यों की आप सभी जानते हो की हम डायरेक्ट गूगल से फोटो नहीं ले सकते है ,यदि हम ऐसा करते है तो हमारे पास copyright claim या copyright strike आ सकता है । इसलिए हमे फोटो का प्रयोग अच्छे से करना है ।
Google se non copyrighted free images
यदि हम अपने ब्लॉग में image या thumbnail का प्रयोग नहीं करते है तो वो ब्लॉग या आर्टिकल बहुत ही बुरा लगता है जिसमे की लोगो को ज्यादा पसंद नहीं आता है । इसलिए चलिए चलते है और आपको बताते है की किस तरह आप गूगल से ही फ्री फोटो डाउनलोड कर सकते है । यु तो बहुत सरे वेबसाइट है जहा से आप फ्री फोटो डाउनलोड कर सकते हो परन्तु वह ऐसे फोटो बहुत ही काम होते है । हम अपने अगले ब्लॉग में बताएंगे की ऐसे वेबसाइट कौन कौन से है , इस ब्लॉग में सिर्फ गूगल के बारे में बताऊंगा । ये बहुत ही आसान और सरल उपाय है , मात्र आप २ मिनट में डाउनलोड कर सकते हो।
इसके लिए निचे बताये गए प्रक्रिया को कीजिए

सबसे पहले गूगल खोल ले । फिर वहाँ आप सर्च करे जिसका भी फोटो चाहते है , उसके बाद आप ऊपर की और एक सेटिंग की ऑप्शन देखेंगे , वहाँ advance search में click करे । जैसे ही आप क्लिक करेंगे एक नया tab खुल जायेगा जिसमे Advanced Image Search लिखा होगा ।

अब स्क्रॉल निचे करे और आप सबसे निचे बायीं और एक ऑप्शन दिखाई देगा जिसमे “usage rights “लिखा होगा , उसमे बहुत सारे ऑप्शन भी होंगे , इसमें आपको कुल ५ ऑप्शन दिखाई देंगे उसमे जो सबसे निचे ऑप्शन होगा उसमे क्लिक करे “Free to use ,share or modify ,even commercially “। उसके बाद आपको बहुत सारे फोटो मिल जायेंगे जिसको आप उपयोग कर सकते हो अपने ब्लॉग , आर्टिकल या यूट्यूब में ।
हमे आशा है की हमारा ब्लॉग “How to download non copyrighted image from Google in hindi” अच्छा लगा होगा , मिलते है अगले ब्लॉग में कुछ इसे भी अच्छे आर्टिकल के साथ । धन्यवाद ।