Google search console me account kaise banaye – अगर आप भी अपनी वेबसाइट के लिए ब्लॉग या किसी अन्य लोग के लिए आर्टिकल या ब्लॉक लिखते हैं तो आपको गूगल सर्च कंसोल के बारे में जानना बहुत ही जरूरी है। आप अपने आर्टिकल या किसी भी लेख को इसी के माध्यम से गूगल में रैंक करा सकते है। या फिर अपने आर्टिकल पर व्यू बढ़ा सकते है।
आपको अपने पोस्ट या लेख पर तभी ट्रैफिक मिलेगा जब आपका पोस्ट गूगल में इंडेक्स हो। एक बार पोस्ट इंडेक्स होने के बाद आपको गूगल सर्च से ट्रैफिक मिलना शुरू हो जाता है। उसके लिए आपको ब्लॉक SEO ऑफ फ्रेंडली होना बहुत ही जरूरी है। अब ऐसे में आपको यह जानना जरूरी है कि आपका पोस्ट गूगल में इंडेक्स हुआ है या नहीं। गूगल सर्च कंसोल एक फ्री सर्विस है जिसे हम गूगल वेबमास्टर टूल्स (Google webmaster tools) के नाम से भी जानते हैं। इस जाइये आप अपने ब्लॉक के पोस्ट से इंटेक्स चेक कर सकते हैं और अपने ब्लॉग या लेख को ज्यादा ऑप्टिमाइज कर सकते हैं ताकि आपका लेख गूगल में सबसे ऊपर दिखाई दे जिससे आपके लेख पर ज्यादा से ज्यादा यूजर आ सके।
READ ALSO – Custom Robots.txt File Kya Hai ?
गूगल सर्च कंसोल क्या है ?
गूगल सर्च कंसोल को हम गूगल वेबमास्टर टूल के नाम से भी जानते हैं कई लोग इन दोनों टूल्स को अलग-अलग टूल्स मानने लगते हैं जबकि यह दोनों एक ही है गूगल सर्च कंसोल को पहले गूगल वेबमास्टर टूल के नाम से जाना जाता था फिर इसे गूगल ने गूगल सर्च कंसोल नाम दे दिया।
गूगल सर्च कंसोल एक फ्री सर्विस अपने यूजर्स को दिया जाता है जो गूगल ने खुद बनाया है यह सर्विस बिल्कुल यूजर्स के लिए फ्री है। मतलब आप इसे इस्तेमाल करने के लिए किसी भी प्रकार का पैसा नहीं देना होगा। गूगल के इस सर्विस को यूज करके आप अपने लेख या ब्लॉक को गूगल में इंडेक्स करा सकते हैं और इसे चेक कर सकते हैं इसका मतलब यह है कि आप पता लगा सकते हैं कि आपके ब्लॉग या वेबसाइट पर कितनी पोस्ट इंडेक्स हो चुके हैं या नहीं साथ ही आप इस टूल को यूज करके आप अपने ब्लॉक को भी इस्तेमाल कर सकते हैं यानी कि अगर आपका ब्लॉक गूगल में नहीं शो करता है तो आप गूगल सर्च कंसोल के माध्यम से अपनी वेबसाइट को गूगल में रजिस्टर करा सकते हैं फिर इसके बाद आपका वेबसाइट सभी यूजर्स को गूगल में सर्च करने के साथ ही दिखाई देने लगेगा।
अगर आपके वेबसाइट में किसी भी प्रकार का Error या समस्या गूगल सर्च कंसोल को दिखाई देता है तो यह आपको अलर्ट ईमेल भी कर देता है ताकि आप अपने ब्लॉक के दर्द को ठीक कर सके या फिर अपने एक लेख को फिर से लिख सकें ताकि आपका ब्लॉग या पोस्ट गूगल में इंडेक्स हो सके जिससे आपके यूजर्स उसे आसानी से सर्च करके पढ़ सकें।
गूगल सर्च कंसोल में आप अपना अकाउंट कैसे बनाएं?
How To Create Google Search Console Account In Hindi
आसनसोल को इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आपको इसमें अपना एक अकाउंट बनाना होगा। अकाउंट बनाने के बाद आप गूगल सर्च कंसोल के टॉप बार में एड प्रॉपर्टी पर क्लिक करें।

इसके बाद आपको अपनी वेबसाइट का सही वजन या सही नाम दर्ज करना होगा यानी कि गूगल https://www.example.com और https://example.com को दो अलग-अलग प्रोटोकॉल के रूप में मानता है इसलिए आपको अपनी वेबसाइट का सही url डालना होगा |
अब यह सुनिश्चित करें कि आपने जो वेबसाइट का लिंक डाला है वह बिल्कुल सही है या नहीं अगर ऐसा नहीं होगा तो गूगल आपके वेबसाइट से डाटा कलेक्ट नहीं कर पाएगा तो इसलिए या बहुत ही महत्वपूर्ण है कि आप अपने वेबसाइट का लिंक बिल्कुल सही डालें |

यहां आपने वेबसाइट का लिंग डालकर कंटिन्यू पर क्लिक करें इसके बाद आपको अपने वेबसाइट को वेरीफाई करना होगा गूगल यह वेरीफाई करता है कि जो भी आपने वेबसाइट का लिंक डाला है उसका स्वामित्व आपके पास है या नहीं इसके आपको पांच मेथड या ऑप्शन दिखाई देंगे जिससे कि आप अपने वेबसाइट को वेरीफाई कर सकते हैं |

अगर आप पर WordPress Website का इस्तेमाल करते हैं और आपने Yoast SEO का इस्तेमाल किया है तो आपके लिए HTML Tag सबसे आसान विकल्प हो सकता है इस मेथड रघुवर पानी ले आना लाएगा कि नहीं लाएगा आप Yoast SEO के Webmaster tools (SEO >> General >> Webmaster Tools) सेक्शन में जाकर HTML Tagको पेस्ट करना होगा |
READ ALSO – Keyword Density Kya Hai

इसे सेव करने के बाद गूगल सर्च कंसोल पर जाकर अपने वेबसाइट को वेरीफाई बटन पर क्लिक करके वेरीफाई करें | यदि आप सही एचटीएमएल टैग का इस्तेमाल किया होगा तो आपको एक शख्स नोटिफिकेशन दिखाई देगा और गूगल सर्च कंसोल आपकी वेबसाइट के लिए डाटा कलेक्ट करना शुरू कर देगा जिससे आप कुछ समय के बाद अपनी वेबसाइट के रैंकिंग और यूजर्स के इंप्रेशन और क्लिक को चेक कर पाएंगे |
गूगल सर्च कंसोल की विशेषताएं
साइट अवलोकन (Site Overview )
गूगल सर्च कंसोल के ड्रेस कोड में ओवरव्यू ऑप्शन पर क्लिक करके आप अपने वेबसाइट की परफॉर्मेंस देख सकते हैं। यहां पर आप Search Result, MobileUsability Report, CCT (Click through tracking) की जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं |

वेबसाइट का प्रदर्शन (Site Perfomance)
गूगल सर्च कंसोल के इस ऑप्शन के साथ आप अपनी वेबसाइट के टोटल क्लिप टोटल इंप्रेशन और सीटीआर की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इससे आपको पता चल रहा है कि वेबपेज पर कितने लोगों ने क्लिक किया है और उनको गूगल ने कितने इंप्रेशन सर्च करने पर दिखाया है मतलब कि आपका पोस्ट सर्च इंजन पर कितना बार दिखाया गया है। गूगल के द्वारा तो इस तरह आप अपने वेबसाइट का प्रदर्शन इस ऑप्शन के द्वारा देख सकते हैं।
Url का निरीक्षण (Url Inspection)
गूगल सर्च कंसोल में आप अपने लेख या ब्लॉक का युवाओं को भी इंस्पेक्ट कर सकते हैं इससे आप या जान सकते हैं कि आपका लेख गूगल के सर्च कंसोल में इंडेक्स हुआ है या नहीं या नहीं कि गूगल आपके पोस्ट को यूजर्स को दिखा रहा है या नहीं इससे आप मालूम कर सकते हैं। अगर आप इस ऑप्शन के साथ अपने यूआरएल को इंस्पेक्ट करते हैं और गूगल आपको दिखाता है कि यूआरएल नॉट इंडेक्स तो इसका मतलब यह है कि आपके द्वारा आकर वेबसाइट पर लिखा गया लेख अभी तक गूगल सर्च कंसोल पर रजिस्टर्ड नहीं हुआ है यानी कि अगर किसी भी यूजर के द्वारा आपके आर्टिकल को गूगल पर सर्च किया जाएगा तो वह लेकर उन्हें नहीं मिलेगा तो इसलिए अगर आपको गूगल नॉट इंडेक्स का ऑप्शन दिखाई देता है तो वहां खुशी के बगल में आपको एक और ऑप्शन दिखाई देगा इंटेक्स नाम तो आपको इस पर क्लिक करके अपने यूआरएल को दोबारा सेट करना होगा जिससे कुछ समय के बाद यह गूगल पर रजिस्टर्ड हो जाएगा।
साइटमैप (Sitemap)
जैसा कि आप सभी जानते हैं कि किसी भी वेबसाइट के लिए सबसे पहले एक साइट मैप बनाना बहुत ही आवश्यक होता है इसे हम वेबसाइट के किसी भी लगीन द्वारा जनरेट कर सकते हैं। यदि आप अपनी वेबसाइट में जोश प्लगइन का उपयोग कर रहे हैं तो आपके लिए या करना बिल्कुल ही आसान है या आपके वर्डप्रेस वेबसाइट के लिए साइटमैप बना देता है आपको दोबारा बनाने की जरूरत नहीं है तो आप अपने वेबसाइट के साइटमैप को https://www.example.com/sitemap.xml मैं अपना वेबसाइट एड्रेस डाल कर चेक कर सकते हैं इससे आपका साइटमैप आपको दिखाई देगा |
गूगल सर्च कंसोल में साइटमैप कैसे ऐड करें
जब आप अपने वेबसाइट के लिए साइटमैप मना लेते हैं तो आपको इसको गूगल सर्च कंसोल में ऐड करना होगा इससे आपको बार-बार अपने लेख या आर्टिकल को गूगल सर्च कंसोल में सबमिट नहीं करना पड़ेगा गूगल ऑटोमेटेकली आपके सारे आर्टिकल और पोस्ट को क्राउल कर लेगा तो चलिए मैं आपको बताता हूं कि आप अपने साइड में आपको कैसे गूगल सर्च कंसोल में ऐड करेंगे।
1. साइटमैप को सबमिट करने से पहले आपको गूगल सर्च कंसोल में लॉग इन करना होगा और साइड में ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
2. अपने ब्लॉग या वेबसाइट के साइटमैप यूआरएल को कॉपी करके ऐड न्यू साइट में पर पेस्ट करना होगा।
3. अपने वेबसाइट के साइड में भी यूआरएल को इंटर करने के बाद आपको सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा।
इस तरह आप अपने वेबसाइट को गूगल सर्च कंसोल के साइटमैप में रजिस्टर्ड कर सकते हैं जिससे आपको आपके पोस्ट या लेख को बार-बार सबमिट करने की आवश्यकता नहीं होगी और आपके यूजेस आपके पोस्ट को गूगल सर्च कंसोल के माध्यम से निरंतर प्राप्त करते रहेंगे |
तो इस तरह आप अपने वेबसाइट को गूगल सर्च कंसोल के माध्यम से और भी ज्यादा लोगों तक पहुंचा सकते हैं इसमें अगर आप गूगल ऐडसेंस या गूगल न्यूज़ को भी ऐड करना चाहते हैं तो वह भी आपको अप्रूवल के बाद इसमें ऐड कर सकते हैं इससे आप गूगल एड्स के इंप्रेशन और गूगल न्यूज़ के इंप्रेशन को भी मॉनिटर कर सकते हैं .
गूगल सर्च कंसोल में आपको बहुत सारे ऐसे फीचर दिए गए हैं जिससे आप अपने पोस्ट या आर्टिकल के लेख या कीवर्ड को भी मॉनिटर कर सकते हैं और अगर आप अपनी वेबसाइट पर Google analytic का भी उपयोग करते हैं तो उसके भी डाटा को आप गूगल सर्च कंसोल के साथ मॉनिटर कर सकते हैं इससे आप देख सकते हैं कि आपके वेबसाइट पर कितने यूजर रोजाना आ रहे हैं और किसकी इस लेख को कितनी बार देखा जा रहा है |
1 thought on “गूगल सर्च कंसोल में अकाउंट कैसे बनाये ?”