जैसा की हम सब जानते है की क़ुतुब मीनार का हमरे इतिहास में बहुत ही बड़ा महत्त्व है । चलिए आज की इस ब्लॉग में हम जानते है की How can we get entry pass for Qutub Minar in hindi? क़ुतुब मीनार के अंदर प्रवेश करने के लिए कैसे हमे एंट्री पास मिल सकता है। इसके लिए कितने पैसे लिए जाते है , वहां वहां एंट्री के लिए आपको क्या क्या करना होगा । इस आर्टिकल में मैं अपना खुद का अनुभव बताने जा रहा हूँ ।

Qutub minar me entry ke liye ticket kaise le sakte hai?
एंट्री पास के लिए बहुत ही आसान उपाय है , इसके लिए वहां एक टिकट काउंटर बनाया गया है जहाँ आप लाइन में लगकर टिकट ले सकते हैं।परन्तु वह बहुत ज्यादा भीड़ होती है इसलिए कम समय में पास लेना बहुत कठिन हो जाता है ।
इसके लिए सरकार ने बहुत ही आसान उपाय किया है। जो की पहले नहीं था । इसके लिए सरकार ने वहां एक बार कोड बनाया है जिसे एक बैनर के सहारे खड़ा कर दिया गया है । इस बार कोड को आप आसानी से स्कैन करके टिकट बुक कर सकते हो ।
निचे दिए गए वीडियो को Youtube से open करे और देखे , आपको इस तरह के बहुत सारे वीडियो मिल जायेंगे , जिसे आप देख सकते हो और आनंद ले सकते हो ।
What is the procedure for getting entry pass for Qutub Minar?
- बार कोड को कैसे स्कैन करे क़ुतुब मीनार में प्रवेश पाने के लिए ?
- आपको मैं ये बता दू की ये UPI payment सिर्फ और सिर्फ आपके पेटम से ही हो सकती है
- इसे Google pay या phone pay या किसी और अन्य की मदद से नहीं किया जा सकता है
- तो आप paytm की मदद से आसानी से स्कैन कर सकते हैं
- स्कैन करने के बाद आपको आपके जानकारी भरनी होगी जैसे की आपकी उम्र , नाम ।
- उसके बाद जैसे ही आप पेमेंट करोगे तो आपकी ticket generate हो जाएगी
- जिसे आप गेट में दिखाकर आसानी से प्रवेश पा सकते हो
- यहाँ भारतीय और विदेशी के लिए अलग अलग टिकट की कीमत होती है। जिसे आप वही जान सकते हो , क्यों की ये तस्केंत की कीमत घटती बढ़ती रहती है
आप ज्यादा जानकारी के लिए निचे दिए गए वीडियो को देख सकते है । जिसे मैंने खुद बनाकर अपने youtube channel में अपलोड किया है । आपको यदि ये वीडियो अच्छी लगेगी तो आप इसी तरह के वीडियो के लिए मेरा channel subscribe कर सकते है ।
ज्यादा जानकारी के लिए आप Delhi Government द्वारा बनायीं गयी official वेबसाइट को देख सकते हो । जहाँ आपको सभी की जानकारी सही सही मिल जाएगी । क्यों की ये सरकार क द्वारा हमेशा अपडेट होती रहती है ।
ज्यादा जानकारी के लिए – CLICK HERE