
KBC 2021 -हमारी बॉलीवुड के शहंशाह जब केबीसी की कुर्सी पर बैठते हैं तो घर बैठे लोग भी तालियां बजाने लगते हैं। अगर आप यह पोस्ट पढ़ रहे हैं तो शायद आप भी केबीसी के फैन तो होंगे ही। तो आपने भी क्या कभी केबीसी में जाने का सपना देखा है? अगर हां और आप को रास्ता नहीं पता तो आज हम आपके लिए वही रास्ता निकाल कर लेकर आए हैं जिसकी मदद से आप आसानी से केबीसी में अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। क्या कैसे और कहां सब सवालों का जवाब आज आपको इस पोस्ट में मिल जाएगा।
केबीसी में जाने के लिए तैयारी कैसे करें?
सबसे पहला सवाल तो यही है कि हमें क्या और कैसी तैयारी करनी चाहिए ( kbc 2021 ki preparation kaise kare online) ( kbc 2021 ki preparation kaise kare in hindi ) ? केबीसी में जाना है तो तैयारी तो करनी पड़ेगी उसके लिए आपको कैसे किताबें पढ़नी चाहिए और कैसा ज्ञान प्राप्त करना चाहिए इसकी संपूर्ण जानकारी हम आपको देने वाले है।
आपने देखा होगा केबीसी में अक्सर इतिहास से जुड़े क्वेश्चन ही पूछे जाते हैं तो ऐसे में सबसे ज्यादा आपको इतिहास में हुई कुछ प्रमुख घटनाओं के बारे में बारीकी से पढ़ना होगा। इतिहास के साथ-साथ अपने वर्तमान को ना भूले तो वर्तमान में भी जो भी महत्वपूर्ण घटनाएं हो रही हैं या हो चुकी है कुछ दिनों कुछ समय पहले तो उन्हें भी बारीकी से जांच पड़ताल करके समझ ले और अपने दिमाग में बैठा ले।
RELATED – 10+ best KBC preparation strategy / registration process
केबीसी (KBC 2021) में रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
अब बात आती है केबीसी में अपना रजिस्ट्रेशन दर्ज कराने की। तो आपको बता दें कि अगर आप केबीसी के फैन है तो सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर केबीसी प्रारंभ होने से पहले हर रात 10:00 बजे एक नया प्रश्न पूछा जाता है। उसका जवाब देने के लिए आपको सोनी लिव एप या एसएमएस के जरिए उत्तर देने के विकल्प रखे जाते हैं। सोनी लिव एप आप आसानी से अपने गूगल प्ले स्टोर से जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।
ऐप डाउनलोड करके अपने नाम का रजिस्ट्रेशन कीजिए और केबीसी के लिंक पर क्लिक करके आप रोज पूछे जाने वाले सवालों का जवाब देते रहें। अगर आपके सवालों के सही जवाब होते हैं तो आप शीघ्र ही केबीसी के प्रतियोगी के रूप में चुने जाते हैं और आपको वहां से कॉल आ जाता है।
10 मई से केबीसी (KBC 2021) रजिस्ट्रेशन के सवाल सोनी टीवी पर शुरू कर दिए गए हैं। अगर आप अब भी केबीसी में अपने रजिस्ट्रेशन के लिए सोच रहे हैं तो तुरंत sonyliv app download करे और वहां पर जाकर रजिस्ट्रेशन करें आप से कुछ सवाल पूछे जाएंगे उनका सही जवाब देने पर आपको वहां पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म प्राप्त होगा।