Best WordPress Free Theme for Blog – दोस्तों अगर आप एक ब्लॉगर हैं या फिर अपना एक ब्लॉग शुरू करना चाहते हैं। तो उसके लिए आपको काफी चीजों की आवश्यकता पड़ेगी। और जैसा कि आप सभी जानते हैं कि ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए ब्लॉगिंग करते हैं, अगर हम एक उदाहरण के तौर पर पैसे कमाने के लिए किसी दुकान की बात करें। तो हमें पैसे कमाने के लिए सबसे पहले अपने दुकान के प्रोडक्ट के बारे में सोचना होगा, कि हम अपने दुकान में किस प्रकार का प्रोडक्ट बेचेंगे और इसके साथ- साथ हमें ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए अपने दुकान को अट्रैक्टिव बनाना होगा।

ठीक इसी प्रकार से अगर आप भी एक ब्लॉगर हैं अथवा ब्लॉगिंग की शुरुआत करना चाहते हैं, तो सबसे पहले आपको उसके लिए एक प्लेटफार्म की आवश्यकता पड़ेगी। और जैसा कि आप सभी जानते हैं कि वर्डप्रेस को ब्लॉगिंग के लिए सबसे अच्छा और बेहतरीन प्लेटफार्म माना जाता है।
तो जैसा कि मैंने अभी-अभी बताया कि ब्लॉगिंग करने के लिए वर्डप्रेस को सबसे अच्छा प्लेटफार्म माना जाता है। वर्डप्रेस एक ऐसा प्लेटफार्म है, जिसके जरिए आप फ्री में अपने ब्लॉगिंग जर्नी की शुरुआत कर सकते हैं। और जब आप वर्डप्रेस पर ब्लॉगिंग करने लगते हैं, तो आप तो उस समय अपनी पूरी तैयारी के साथ इस क्षेत्र में आगे बढ़ते हैं।
लेकिन आपको अपने ब्लॉग को अट्रैक्टिव बनाने के लिए वर्डप्रेस theme की भी आवश्यकता पड़ेगी। क्योंकि अगर कोई भी विजिटर आपके ब्लॉग पर विजिट करता है और अगर वह आपके ब्लॉग से काफी आकर्षित हो जाता है, तो वह आपके ब्लॉग पर आपके नए-नए पोस्ट को पढ़ने के लिए दोबारा आना चाहेगा।
कई बार ब्लॉगरों के सामने वर्डप्रेस theme को लेकर समस्याएं सामने आने लगती हैं। उन्हें अपने ब्लॉग के लिए Best WordPress Free Theme को इन्टरनेट पर काफी सर्च करना पड़ता है। अगर आप ब्लॉगिंग के क्षेत्र में नए हैं, और अपने वर्डप्रेस ब्लॉग के लिए कुछ अच्छे वर्डप्रेस theme के बारे में सोच रहे हैं, लेकिन इंटरनेट पर सर्च करते समय बार-बार भ्रमित हो जाते हैं। और आपको इंटरनेट पर हजारों वर्डप्रेस theme दिखने लगते हैं।
जिनके कारण आपको यह समझ में नहीं आता कि आपको अपने ब्लॉग के लिए कौन से सबसे अच्छे वर्डप्रेस थीम का चुनाव करना चाहिए। और यहां पर आकर वर्डप्रेस थीम जैसी समस्या आपका सर दर्द बन जाती है। तो आज हम आपको इस लेख के माध्यम से 5 बेस्ट फ्री वर्डप्रेस थीम (WordPress Free Theme ) के बारे में बताएंगे। ताकि आप हजारों वर्डप्रेस theme को देखकर भ्रमित ना हों और अपने वर्डप्रेस ब्लॉग के लिए एक अच्छे वर्डप्रेस theme का चुनाव कर सकें। दोस्तों अच्छे वर्डप्रेस theme के चुनाव करने से पहले आइए वर्डप्रेस थीम(WordPress Free theme) के बारे में जान लेते हैं।
क्या होता है वर्ड प्रेस थीम (WordPress Free theme)
वर्डप्रेस के अंदर आपके किसी ब्लॉग अथवा वेबसाइट की लेआउट, डिजाइन और प्रदर्शनी को वर्डप्रेस थीम(WordPress theme) कहा जाता है। वर्डप्रेस थीम का इस्तेमाल करके आप अपने किसी भी ब्लॉग अथवा वेबसाइट का डिजाइन वर्डप्रेस थीम के अनुसार बदल कर उसे और भी आकर्षक बना सकते हैं।
बड़े ही आसानी से वर्डप्रेस जैसे प्लेटफॉर्म पर आप अपने ब्लॉग अथवा वेबसाइट को आकर्षक बना सकते हैं। तो दोस्तों आपने WordPress Free Theme के बारे में तो जान लिया है। तो आइए अब वर्डप्रेस theme का चुनाव करने से पहले उसके अंदर क्या-क्या फीचर्स होने चाहिए, इस बारे में जानते हैं।
कौन-कौन से फीचर वर्डप्रेस थीम्स (themes) में होनी चाहिए ?
दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते हैं कि वर्डप्रेस के अंदर आपको हजारों की संख्या में फ्री में और पैसे देकर भी themes मिल जाते हैं । लेकिन सभी थीम के अंदर वह सभी फीचर्स मौजूद नहीं होते हैं, जोकि आपके ब्लॉग अथवा वेबसाइट के लिए जरूरी होता है।
- थीम्स लोडिंग स्पीड फीचर (Themes loading speed feature) – वर्डप्रेस theme की सबसे बड़ी खासियत यह होनी चाहिए कि लोडिंग स्पीड अच्छी रहे। ताकि कोई भी यूजर जब भी आपके ब्लॉग को खोले, तो आपका ब्लॉग खुलने में ज्यादा समय ना ले।
- मोबाइल रेस्पॉन्सिव फीचर (Mobile responsive feature) – जैसा कि सभी लोगों के पास अपना खुद का PC या लैपटॉप नहीं होता और वह लोग अपने मोबाइल फोन पर ही आपके ब्लॉग को खोलते हैं। तो आपको इस बात का खास ध्यान रखना पड़ेगा कि आप जिस थीम का चुनाव कर रहे हैं, वो मोबाइल फ्रेंडली होना चाहिए।
- मल्टीलिंगुअल थीम फीचर (Multilingual theme feature) – हिंदी ब्लॉगिंग करने के लिए आपका multilingual theme का चुनाव करना काफी अच्छा साबित हो सकता है। क्योंकि multilingual theme की खासियत यह है कि यह आपके कंटेंट को हिंदी में ठीक तरह से दिखाता है।
- SEO रेडी फीचर (SEO Ready Feature) – इस फीचर से गूगल पर आपका ब्लॉग काफी अच्छे तरीके से रैंक होगा और इसके साथ ही बहुत ही आसानी से आपके ब्लॉग को गूगल पर खोजा जा सकता और इसके लिए आपके थीम का SEO रेडी रहना चाहिए।
- ऐडसेंस रेडी फीचर (AdSense ready feature) – जब आपके ब्लॉग का थीम ऐडसेंस रेडी रहेगा, तो आपके ब्लॉग से अच्छी कमाई होगी।
तो दोस्तों जैसा कि आप सभी को यह पता चल गया है कि आपको अपने वर्डप्रेस ब्लॉग के लिए वर्डप्रेस theme का चुनाव करते समय किन बातों का ध्यान देना है। तो आइए अब आपको 5 बेस्ट फ्री वर्डप्रेस थीम (5 Best WordPress Free Theme) के बारे में बताते हैं।
1. Hueman WordPress Theme
Hueman एक WordPress Free Theme है, जो आपके किसी भी वेबसाइट अथवा ब्लॉग के लिए बहुत ही पॉपुलर और multi – column लेआउट थीम माना जाता है। जिससे कि आपका ब्लॉग अथवा वेबसाइट काफी अट्रैक्टिव हो जाता है। इस theme को अपने ब्लॉग में इंस्टॉल करने के बाद आपको बहुत ही सरल customization का विकल्प बड़े ही आसानी से मिल जाता है।
READ ALSO – ऐडसेंस अकाउंट डिसएबल क्यों हो जाता है
Customization ऑप्शन मिलने के साथ – साथ आपको इसके अंदर कई सारे एडवांस ऑप्शन भी मिल जाते हैं। और आपको यह बिल्कुल ही मुफ्त में मिल जाता है। और इसके लिए आपको कोई पैसे नहीं देने पड़ते हैं। इस थीम का इस्तेमाल करके आप अपने ब्लॉग को एक यूनीक इंटरफेस प्रदान कर सकते हैं।
2. एडमायरल स्पोर्ट्स वर्डप्रेस थीम( Admiral sports wordpress theme)
बेस्ट वर्डप्रेस themes में से एडमायरल स्पोर्ट्स वर्डप्रेस थीम (Admiral Sports WordPress theem) भी एक प्रकार का बढ़िया और पॉपुलर वर्डप्रेस theme है। Admiral Sports wordpress Free theme अपने यूजर्स के लिए premium फीचर्स के साथ वर्डप्रेस फ्री थीम डायरेक्टरी (Theme directory) की सुविधा भी प्रदान करता है। उदाहरण के लिए Slideshow, Infinite scroll, Responsive to sidebar layout, Featured post आदि ।
इस थीम की खासियत यह है कि यह एक प्रकार का मैगजीन स्टाइल वर्डप्रेस theme है। इसके साथ-साथ यह न्यूज वेबसाइट, मैगजीन और स्पोर्ट्स ब्लॉग्स के लिए सबसे उत्तम वर्डप्रेस theme है। इस theme में मैगजीन होमपेज टेम्पलेट के सपोर्ट का इस्तेमाल करके आपके ब्लॉग के होमपेज को प्रोफेशनल इंटरफेस देने के लिए प्रयास किया गया है।
3. रेस्पॉन्सिव मोबाइल वर्डप्रेस थीम (Responsive mobile wordpress theme)
दोस्तों रेस्पॉन्सिव मोबाइल वर्डप्रेस थीम(responsive mobile wordpress free theme) आपकी किसी भी वर्डप्रेस ब्लॉग अथवा वेबसाइट के लिए dedicated business wordpress theme के रूप में सारी सुविधाएं उपलब्ध कराता है।
जैसा कि इस theme के नाम से ही यह साफ साफ पता चल जाता है कि इस theme को अपने ब्लॉग अथवा वेबसाइट में इंस्टॉल करने पर, यह थीम सभी यूजर्स के लिए कंप्यूटर स्क्रीन के साथ-साथ मोबाइल फोन को भी पूरी तरह से सपोर्ट करेगा।
रेस्पॉन्सिव मोबाइल वर्डप्रेस थीम(responsive mobile wordpress theme) के अंदर आपको कस्टमाइजेशन करने के लिए 6 Template layout, 11 widget area, 3 different footer widget layout और 9 page templates के साथ सारी सुविधाएं मिलेंगी। ऑनलाइन स्टोर क्रिएट करने के लिए इस टीम का चुनाव करना एक अच्छा विकल्प है, क्योंकि mobile responsive wordpress theme पूरी तरह से woo-commerce compatible की तरह भी काम करता है।
4. जनरेटप्रेस वर्डप्रेस थीम (Generatepress wordpress theme)
आपके किसी भी वर्डप्रेस ब्लॉग अथवा वेबसाइट के लिए जनरेटप्रेस वर्डप्रेस थीम(generatepress wordpress free theme) एक बहुत ही बढ़िया रेस्पॉन्सिव (responsive) और लाईटवेट(lightweight) होने के साथ-साथ काफी पॉपुलर theme है। जनरेटप्रेस वर्डप्रेस थीम के फ्री वर्जन (version) के अंदर यह बिल्कुल ही साधारण वर्डप्रेस थीम की तरह काम करता है।
परंतु यदि आप अपने ब्लॉग अथवा वेबसाइट में किसी भी प्रकार के पेज बिल्डर (Page Builder) का इस्तेमाल करते हैं, तो जनरेटप्रेस वर्डप्रेस थीम का चुनाव करना आप के लिए काफी अच्छा साबित हो सकता है। क्योंकि जनरेटप्रेस वर्डप्रेस थीम की खासियत यह है कि यह Elementer, site origin page builder, Beaver builder जैसे सभी प्रकार के page builder plugins के साथ बहुत ही अच्छी तरह से यह थीम (theme) काम करती है।
5. सिटी लाॅजिक वर्डप्रेस थीम(Citylogic wordpress theme)
अगर आप अपने किसी भी वर्डप्रेस ब्लॉग अथवा वेबसाइट में city logic wordpress theme को इंस्टॉल करते हैं, तो आपको मॉडर्न डिजाइन के साथ-साथ Eye- catching wordpress theme की सुविधा भी मिलती है।
Citylogic wordpress Free theme ( सिटी लाॅजिक वर्डप्रेस थीम) Lifestyle, sport, food, Travel, Business आदि जैसी किसी भी प्रकार की वर्डप्रेस वेबसाइट को क्रिएट करने के लिए सबसे अच्छा और परफेक्ट थीम (Perfect theme) माना जाता है। इस थीम (theme) की खासियत यह है कि Citylogic theme (सिटी लाॅजिक थीम) Site – Origin’s page builder plugins के साथ भी बहुत अच्छी तरह से काम करता है। जिसके कारण आप अपने ब्लॉग के लिए बिना कोडिंग के ही प्रफेशनल लुकिंग पेज (professional looking page) भी क्रिएट करने में सक्षम हो जाते हैं।।
FAQ for Best WordPress Free Theme for Blog Select कैसे करें
प्रश्न – क्या वर्डप्रेस थीम फ्री में मिलते हैं?
उत्तर – हाँ!
प्रश्न – क्या फ्री में मिलने वाले वर्डप्रेस theme में customization के ऑप्शन भी मिलते हैं?
उत्तर – बिल्कुल! फ्री में मिलने वाले वर्डप्रेस theme (WordPress Free Theme) में भी कई सारे Customization के ऑप्शन मिल जाते हैं।