WordPress blog post me subscriber button कैसे लगा सकते हैं?

हेलो दोस्तों मैं आज की पोस्ट में बताने वाला कि कैसे आप अपने WordPress ya Blogger blog post me subscriber button (ब्लॉगर या वर्डप्रेस पोस्ट में सब्सक्राइबर बटन) लगा सकते हैं ? इसके लिए आप इस पोस्ट को अच्छे से पढ़े। ये बहुत ही आसान और सही तरीका बताने जा रहा हु जिसे की आप १ मिनट के अंदर ही ये कर पाएंगे।

WordPress blog post me subscriber button कैसे लगाएं ?

इसके लिए मैं आपको एक गूगल का ही टूल बताने जा रहा हूँ। जिसे गूगल डेवलपर के नाम से भी जानते हैं। मैं निचे एक लिंक दे रहा हु उसमे आप क्लिक करके उस वेबसाइट में पहुंच जायेंगे जिसकी मदद से हम ये कर सकते हैं। इसके पहले आपलोगो को ये दिखाना चाहता हु की ये कैसा दिखता हैं।

इसके लिए आप निचे देख सकते यही या मेरे वेबसाइट के साइडबार में आपको दिखाई देगा जो की देखने में बहुत ही सुन्दर और आकर्सक लगता हैं जिसमे directly user क्लिक करके आपके यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब कर सकता है .

जैसे ही आप निचे दिए गए वेबसाइट को खोलेंगे तो आपको एक नए विंडो में दूसरा वेबसाइट खुल जायेगा जिसके बारे में मैं बात कर रहा था वह आप अपनी इच्छा के अनुसार सब चुनाव कर सकते हो उसके बाद आपको निचे एक कोड दिखाई देगा जो की आपके सेटिंग के बाद generate हो जायेगा उसे बस आपको कॉपी करना है और अपने blogger या वॉरड्रेसस के html code में जाकर पेस्ट कर सकते हो। जैसे आप पेस्ट करोगे आपको सब्सक्राइबर बटन subscriber button दिखाई देने लगेगा

How to use YouTube subscriber button in our WordPress or blogger post.

YouTube user & channel IDs कैसे पता करें ?

वहां आपको आपके यूट्यूब चैनल की ID (YouTube user & channel ID) एंटर करनी होगी जिसे आप निचे दिए गए लिंक में क्लिक करके पता कर सकते है उसके लिए आपको आपको चैनल की सेटिंग में जाना होगा जहा आपको एडवांस सेटिंग का ऑप्शन दिखाई देगा जिसे आप क्लिक करके आसानी से अपने चैनल की ID पता कर सकते है

इस तरह आप बहुत ही आसानी से subscriber button लगा सकते हो। यदि आपको किसी भी तरह की परेशानी होती है तो आप निचे कमेंट करे मैं आपको कॉल करके भी आपकी मदद करूँगा। मुझे विस्वास है की आपको हमारा ये पोस्ट अच्छा लगा होगा।

1 thought on “WordPress blog post me subscriber button कैसे लगा सकते हैं?”

  1. मेरा एक ब्लॉग है उसमें Subscribe का बटन लगाना चाहता हूँ । कृपया स्टेप्स बताना चाहें ।
    धन्यवाद

    Reply

Leave a Comment

x