इन 5 टॉपिक पर बनाएँ यूट्यूब वीडियो और कमाएँ अच्छा पैसा: आजकल यूट्यूब को लगभग सभी एंड्रॉयड यूजर यूज करते हैं। यूट्यूब पर अब लगभग सभी समस्याओं का समाधान मिल जाता है। पढ़ाई, टेक्नोलॉजी, और फैशन से लेकर कुकिंग तक के सारे वीडियोज यूट्यूब पर उपलब्ध है। कई यूट्यूबर इसमें अपना करियर भी बना चुके हैं।
यदि आप भी यूट्यूब में अपना करियर बनाना चाहते हैं लेकिन आपने नया-नया चैनल बनाया है और उसमें अच्छे व्यूज और इनकम नहीं आ रही है तो फिर आप निराश होकर काम छोड़ देते हैं। अक्सर नए यूटूबर्स को यह पता नहीं रहता है कि वे किस टॉपिक पर वीडियोज बनाएँ जिससे उनको अच्छा पैसा और अच्छे व्यूज मिल सकें। अगर आपने भी नया-नया चैनल बनाया है और उससे अच्छी कमाई नहीं हो रही है तो इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ें।
इन टॉपिक पर बनाएँ यूट्यूब वीडियोज:
1. टेक्नोलॉजी (Technology):
आज के समय में यूट्यूब पर टेक्नोलॉजी के टॉपिक वीडियोज बनाकर पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका है। यूट्यूब पर आप मोबाइल रिव्यू, टेक रिव्यू इत्यादि वीडियोज बना सकते हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि टेक्नोलॉजी से रिलेटेड एड्स बहुत आते हैं और इसमें CPC भी बहुत मिलता है। इसीलिए आप यूट्यूब पर सबसे अधिक टेक चैनल ही देखेंगे क्योंकि इसके वीडियोज में एड अधिक आते हैं और अगर आपके वीडियो पर एड अच्छे आ रहे हैं तो अच्छी कमाई भी होगी।
Read More – Youtube Par WatchTime Our Suscriber kaise badaye
इस प्रकार के चैनल में आप स्पॉन्सर्ड वीडियोज भी डाल सकते हैं। अगर आपका चैनल ग्रो कर चुका है तो कंपनी वाले आपके वीडियो को स्पॉन्सरशिप भी देंगे जिसमें आप उनके प्रोडक्ट का एड करेंगे। उदाहरण के रूप में आप Technical Guruji चैनल को देख सकते हैं। उस चैनल पर नए मोबाइल या गैजेट्स की अनबॉक्सिंग की जाती है। इसका मतलब उन्हें यूट्यूब और स्पॉन्सरशिप दोनों तरह से कमाई होती है।
2. हेल्थ (Health):
आज के समय में लगभग हर व्यक्ति किसी ना किसी बीमारी से जूझ रहा है। ऐसे में वह अपने स्वास्थ्य की समस्या को ठीक करने का समाधान यूट्यूब पर देखता है। इसीलिए हेल्थ रिलेटेड वीडियोज भी खूब चलते हैं। लेकिन इस प्रकार की वीडियोज बनाते समय ध्यान रखें कि आप जो भी जानकारी दें वो बिल्कुल सही और सटीक हो। उसके कोई दुष्प्रभाव ना हों क्योंकि यह किसी के स्वास्थ्य की बात होती है।
3. फिटनेस (Fitness):
आज के समय में फिट रहना कौन नहीं चाहता है। लगभग हर व्यक्ति यूट्यूब पर फिटनेस के टिप्स ढूंढते रहता है। अगर कोई मोटा है तो वो पतला होने के टिप्स ढूंढता है, अगर कोई पतला है तो वो अच्छा शरीर बनाने की सोचता है। कुछ फिटनेस फ्रीक घर बैठे व्यायाम या बॉडीबिल्डिंग के तरीके सर्च करते हैं। इसीलिए अगर आप फिटनेस और बॉडीबिल्डिंग रिलेटेड वीडियोज डालते हैं तो आपको अच्छा रिस्पॉन्स मिलेगा।
4. प्यार और रिश्ते (Love & Relationship):
आज के समय में लगभग हर व्यक्ति किसी ना किसी लड़की से प्यार करता है या उससे रिलेशनशिप बनाना चाहता है। ऐसे में आप किसी लकड़ी को प्रपोज करने के तरीके, किसी लड़की को खुश रखने के तरीके, टूटे रिश्तों को जोड़ने के तरीके इत्यादि के बारे में वीडियोज बना सकते हैं। इस प्रकार के वीडियोज में आपको अच्छे व्यूज मिलते हैं और अच्छी कमाई भी होती है।
5. कुकिंग (Cooking):
जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं कि सभी लोग खाने के कितने शौकीन होते हैं। ऐसे में वे यूट्यूब पर नई-नई रेसिपी बनाने के तरीके ढूंढते रहते हैं। ऐसी वीडियोज को लड़कियाँ या महिलाएं सबसे अधिक पसंद करती हैं। ऐसे में आप कुकिंग पर वीडियोज बना सकते हैं और रोज नई-नई रेसीपी बनाने के वीडियोज अपलोड कर सकते हैं। यह आपने खुद देखा होगा कि रेसीपी के वीडियोज पर कितने अधिक व्यूज आते हैं।
Read More – 5 Best Android Apps For Youtube In Hindi
निष्कर्ष:
अगर आप भी यूट्यूबर हैं और यूट्यूब पर किस टॉपिक पर अधिक व्यूज आएंगे के बारे में सोच रहे हैं तो आप ऊपर बताए गए टॉपिक पर अच्छे वीडियोज बनाकर अपलोड करें। अगर आपके वीडियो की क्वालिटी अच्छी है और वॉइस क्वालिटी वगैरह सब अच्छी है तो यूट्यूब पर वह वीडियो रैंक होगी और आप अच्छा खासा इनकम कर सकते हैं। आप इनमें से जिस टॉपिक पर अच्छे वीडियोज बना सकते हैं, उसे चुन लीजिए और काम शुरू कर दीजिए।
1 thought on “Youtube Channel Start Krne Ke Liye 5 Best Topic”